प्राइम टाइम : क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है?

साल 2021 भले ही खत्म होने को है. लेकिन ये साल जो लोगों को दर्द दे गया, शायद ही कुछ लोगों के लिए खत्म हो पाएगा. इस साल मार्च से लेकर जून तक कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से उठी और अपने साथ हजारों जानें लेकर गई, वो भयावह था. उस दौर की याद सहरा देती है. सुबह आंख खोलते ही सभी लोगों के फोन खोलने पर कोई न कोई अपना कोरोना के कब्जे में दिखाई देता था.

from Videos https://ift.tt/3z9RTat

Comments

Popular Posts