सिटी सेंटर : आलू की रिकॉर्ड पैदावार बनी किसानों के लिए आफत, नहीं मिल रहा उचित दाम

इस बार आलू की रिकॉर्ड पैदावार होने से इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे भले ही आम लोगों को राहत मिली हो, लेकिन किसानों के लिए ये बड़ी आफत बन गई है. आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखने से किसान कतरा रहे हैं. किसानों का कहना है कि आलू का भाव इस समय इतना गिर गया है कि उनके लिए आलू की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.
 

from Videos https://ift.tt/8Nf5s9l

Comments

Popular Posts