इंडिया@9 : नवजोत सिंह सिद्धू का दावा-"पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की चल रही साजिश"
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं. 10 महीने की सजा काटने के बाद सिद्धू जेल से बाहर निकले हैं. वर्ष 1988 के रोडरेज के मामले में 59 वर्षीय सिद्धू को एक साल जेल की सजा मिली थी. जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश चल रही है.आज लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है, आज लोकतंत्र जैसा कुछ भी नहीं है.साथ ही पंजाब के सीएम को अखबारी मुख्यमंत्री बता दिया.
from Videos https://ift.tt/65Iu27F
from Videos https://ift.tt/65Iu27F
Comments
Post a Comment