पश्चिम बंगाल के 65 साल के शख्स ने बनाया बैटरी से चलने वाला कार
पश्चिम बंगाल के 65 साल के सराफत अली ने बैटरी से चलने वाला एक कार तैयार किया है जिसे इलेक्ट्रिक मोनो ई-कार कहा जाता है. बढ़ई का काम करने वाले सराफत ने शुरू में अपने लिए एक बाइक बनाने की सोची थी, लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्होंने कार बना दी. सराफत अली की ई कार ने सोशल मीडिया के साथ साथ कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनका कहना है कि वैसे तो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं, लेकिन किसी चीज को खुद बनाने में उन्हें जो खुशी मिली है, उसकी कोई सीमा नहीं. (Video Credit: PTI)
from Videos https://ift.tt/crXZJ6q
from Videos https://ift.tt/crXZJ6q
Comments
Post a Comment