FT Report | जानकारों ने कहा भारत की तरक्की से चिढ़ी विदेशी ताक़तों की है ये चाल
भारत की औद्योगिक तरक्की से दुनिया हैरान है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दो साल में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत की इस आर्थिक तरक्की में आम आदमी से लेकर बड़े बड़े उद्योग समूहों की बड़ी भूमिका है. इनमें से एक है अदाणी ग्रुप जिसकी तरक्की देश की आर्थिक तरक्की और नए रोज़गार तैयार होने से सीधी जुड़ी हुई है. लेकिन बीते कुछ समय में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जनमें जानबूझकर अदाणी ग्रुप को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. इनमें से एक हिंडनबर्ग रिपोर्ट को भारत का सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है. अब एक बार फिर ऐसी ही एक और इकतरफ़ा और तथ्यों से परे रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स ने छापी है. OCCRP यानी Organized Crime and Corruption Reporting Project के हवाले इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी ग्रुप ने 2014 में घटिया क्वॉलिटी के कोयले को इंडोनेशिया से सस्ती दरों पर ख़रीदा और उसे कहीं ज़्याद महंगा और बेहतर कोयला बताते हुए तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी यानी TANGEDCO को बेच दिया. यही नहीं रिपोर्ट में इस मामले को भारत में वायु प्रदूषण से जोड़ दिया गया और लांसेट की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि भारत में हर साल 20 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से जान गंवाते हैं. ऐसी ही कुछ और रिपोर्ट्स का भी ज़िक्र इसमें किया गया
लेकिन ये रिपोर्ट कितनी सतही है ये आज बाज़ार के रुख़ ने ही बता दिया. जब फाइनेंशियल टाइम्स - OCCRP और सोरोस की साज़िश मार्केट में मुंह के बल गिर गई. इस रिपोर्ट के बावजूद 23 मई को अदाणी एंटरप्राइज का शेयर 8.01% चढ़ गया. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइज को BSE 30 में शामिल करने के आसार हैं
from Videos https://ift.tt/p5BNavl
लेकिन ये रिपोर्ट कितनी सतही है ये आज बाज़ार के रुख़ ने ही बता दिया. जब फाइनेंशियल टाइम्स - OCCRP और सोरोस की साज़िश मार्केट में मुंह के बल गिर गई. इस रिपोर्ट के बावजूद 23 मई को अदाणी एंटरप्राइज का शेयर 8.01% चढ़ गया. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइज को BSE 30 में शामिल करने के आसार हैं
from Videos https://ift.tt/p5BNavl
Comments
Post a Comment