चंपई सोरेन पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता का वार, राज्य के इतिहास में विभीषण कहलाएंगे

जेएमएम नेता और झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि सीएम पद से हटाकर उनका अपमान किया गया है. वहीं राज्य के सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि अगर वो नाराज थे, तो हमें बताया क्यों नहीं. वहीं झारखंड के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर चंपई सोरेन पर आरोपों की बौछार कर दी है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, चम्पई सोरेन जी का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. #NDTVIndia #NDTV #HotTopic #Jharkhand #ChampaiSoren #HemantSoren #BannaGupta



from Videos https://ift.tt/1Z4XGm8

Comments

Popular Posts