Bahraich Wolf Attack में ऐसी कौन सी नई थ्योरी आ गई है जिससे भेड़िये की तलाश का मामला उलझ गया है?

 

Wolf Attack UP News: भेड़ियों के कारण पूरा एक ज़िला बंधक बन कर रह गया है....दो भेड़िये आज़ाद घूम रहे हैं...वो कब...कहां...किसे अपना शिकार बना लेंगे कोई नहीं जानता....लेकिन अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट भी आ गया है....लोगों को आशंका है कि पिछले दिनों जो हमले हुए वो भेड़िए ने नहीं किए बल्कि अटैक करने वाला कोई और वन्यजीव था....लेकिन हर सूरत में दहशत कायम है....और इस आतंक को कम करने के लिए ड्रोन से लेकर पिंजरों तक सबका सहारा लिया जा रहा है और ज़रूरत पड़ने पर गोली मारने के आदेश भी दिए जा चुके हैं.



from Videos https://ift.tt/kn5LoMh

Comments

Popular Posts