Former DGP Murder News : OM Prakash की पत्नी पर इस वह से है शक | Khabron Ki Khabar
Karnataka Former DGP Murder Case: बेंगलुरु के पॉश इलाके एचएसआर लेआउट की 14वीं क्रॉस रोड में रविवार की शाम. सूरज ढल चुका था, और सड़कों पर हल्की चहल-पहल थी. लेकिन ओम प्रकाश के तीन मंजिला आलीशान बंगले में सन्नाटा पसरा था. एक ऐसा सन्नाटा, जो खून की चीखों को दबाए हुए था. 68 वर्षीय रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश, जिन्होंने कभी कर्नाटक पुलिस की कमान संभाली थी, अब अपनी ही ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पड़े थे. उनके पेट और सीने पर चाकू के दर्जनभर घाव थे, और पास ही एक रसोई का चाकू खून में सना हुआ था. यह नजारा किसी क्रूर साजिश की कहानी कह रहा था.
from Videos https://ift.tt/7Q2epLE
Comments
Post a Comment