Sucherita Kukreti | Imran Khan Alive: जिंदा है इमरान खान, Major Gaurav Arya ने PAK नेता को धो दिया!
Imran Khan Death Rumor: इमरान खान को लेकर उनकी बहनों की अगुआई में जारी आंदोलन के आगे पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार घुटने टेक दिए. इमरान खान की बहन उज्मा खान को अदियाला जेल में उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई. मंगलवार को जेल में इमरान से मिलकर बाहर आई उनकी बहन उज्मा खानम ने बताया कि इमरान खान की तबीयत ठीक है, लेकिन वो बहुत गुस्से में हैं. उज्मा के मुताबिक, इमरान खान ने यह भी बताया कि जेल में उन्हें मेंटली टॉचर्र किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए सेना प्रमुख आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया.
from Videos https://ift.tt/yaXp9NJ
Comments
Post a Comment