PM मद क अमरक दर जनए कय ह उममद और चनतय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान सरकारी तौर पर भारत-अमेरिका के बीच कई बड़े डील तो होंगे ही लेकिन इनसे अलग PM मोदी अमेरिका की टॉप कंपनियों के बिजनेस लीडर्स के अलावा कई दूसरी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे. इन लोगों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल हैं. इसके अलावा PM मोदी जिन लोगों से मिलेंगे उनमें भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह, नोबल पुरुस्कार विजेता पॉल रोमर, चंद्रिका टंडन, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे और डॉ स्टीफन क्लास्को शामिल हैं. 



from Videos https://ift.tt/Zea7QGK

Comments

Popular Posts