Shashi Tharoor vs Congress: थरूर पर पहली बार खुल कर बोला कांग्रेस नेतृत्व | Mallikarjun Kharge
Shashi Tharoor vs Congress: शशि थरूर का क्या होगा यह सवाल कांग्रेस में कई लोग पूछ रहे हैं अभी तक कांग्रेस के कुछ प्रवक्ता था पर सवाल उठा रहे थे कोई उन्हें बीजेपी का प्रवक्ता या विदेश मंत्री बनने की बात कह रहा था तो कोई उन अपने तथ्य ठीक करने की सलाह दे रहा था मगर बात अब कांग्रेस अध्यक्ष तक आ चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब थरूर के बारे में बार बार सवाल पूछा गया तो उन्हें थरूर पर अपनी चुप्पी तोड़ पड़ी.. खरगे ने कहा कि शशि थरूर की इंग्लिश बहुत अच्छी है, पढ़ने में दिक्कत होती है... इसलिए उन कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. जब खरगे से पूछा गया कि थरूर सरकार की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रे अध्यक्ष का जबाब था हमने तो पहले ही कहा कि देश का मामला है हम सेना और सरकार के साथ हैं.. जब खरगे से पूछा गया कि थरूर सरकार की तारीफ में लिख रहे हैं
from Videos https://ift.tt/l8cweCA
Comments
Post a Comment