Ukraine Attack on Crimea Bridge : क्रीमिया ब्रिज पर तबाही, Ukraine की बड़ी कार्रवाई | Putin | Russia

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले केर्च पुल पर तीसरी बार हमला बोला है. जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि धमाका पानी के नीचे से हुआ है. यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस के मुताबिक - धमाका सुबह पौने पांच बजे किया गया. इस अभियान पर भी कई महीनों तक काम चला. इसकी निगरानी एसबीयू के प्रमुख वासिल माल्युक ने ही की जिन्होंने ड्रोन हमलों की योजना को मूर्त रूप दिया था. इस अभियान में केर्च पुल के नीचे 1100 किलो टीएनटी विस्फोटक पानी के नीचे लगाया गया. उसके बाद मंगलवार तड़के धमाका किया गया. इससे पुल को सपोर्ट देने वाले पिलर को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है.



from Videos https://ift.tt/DBvpWiL

Comments

Popular Posts